4K डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑनलाइन स्पॉट हुआ HTC U12
जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में एक ऐसा फोन लॉन्च किया जाने वाला है जो 4K डिस्पले से लैस होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ताइवान की फोन निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द ही 4K डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। नए फोन का नाम HTC U12 है। इसे ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। इस फोन के अलावा स्मार्टफोन बाजार में 4K डिस्प्ले के साथ सोनी का Xperia XZ Premium फोन भी मौजूद है। ऐसे में HTC U12 के लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर Xperia XZ Premium लॉन्च हो सकता है।
HTC U12:
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 4K डिस्प्ले होगा। यह फोन पूरी तरह ग्लास बॉडी से बनाया गया है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। वहीं, फोन में ड्यूल रियर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो इस फोन को वर्ष 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। 4K डिस्प्ले के अलावा फोन में फुल-डिस्प्ले और बेजल-लेस डिजाइन दिया गया होगा। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम जैक भी दिए जाने की उम्मीद है।
जानें और क्या होगा खास:
कुछ समय पहले इसका कॉन्सेप्ट डिजाइन भी लीक हुआ था जिसके मुताबिक फोन में 5.7 इंच का 4K डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद थी। साथ ही 16 एमपी का ड्यूल कैमरा भी दिया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन में 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दिए जाने की संभावना है।
इस फोन की टक्कर सोनी Xperia XZ Premium से हो सकती है। जानें इस फोन में क्या है खास:
सोनी Xperia XZ Premium में 5.5 इंच का 4K हाई डायनमिक रेंज डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160x3840 है। इसकी डिस्प्ले को सोनी ब्राविया टीवी की तकनीक से बनाया गया है जिससे यूजर को बेहतर अनुभव होगा। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा ट्रिपल इमेज सेंसिंग तकनीक और प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस कैमरे से 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 22 एमएम वाइड एंगल लेंस से लैस है।
Aur Updates ke liye aap download kr sakte hai Vidmate, WhatsApp ke Status ke liye Videos bhi aap Vidmate se download kar skte hAI ..JO KI BILKULLL MUFT Download hogi, Aur to Aur App videos ko kisi Bhi languages jaise: Hindi, punjabi, bangoli, bojhpuri, marathi, English .....To der kis baat ki Av download kigye Vidmate App Aur muft videos download kar Recharge Se bache.....

Comments
Post a Comment