Jio Phone में चलेगा व्हाट्सऐप, जानें इस बारे में
can we use whatsapp on jio phone?
Yes! soon the new software will be launched by the company may be most probably in 2018. The upgraded version of operating system of reliance jio phone support download addons.you need external memory card also as the reliance JIO phone has low internal space.
रिलायंस जियो फ़ीचर फोन को शुक्रवार को आयोजित की गई रिलायंस एजीएम में लॉन्च किया गया। जियो फोन को उन लोगों के बीच डिजिटल खाई को पाटने के इरादे से लॉन्च किया गया है जिनके पास स्मार्टफोन हैं और जिनके पास नहीं है और वो फ़ीचर फोन इस्तेमाल करते हैं। 1,500 रुपये की सिक्योरिटी के साथ आने वाला (3 साल बाद वापस मिलेंगे) यह सबसे सस्ता फोन है जिससे 4जी डेटा एक्सेस किया जा सकेगा। और इस फोन के लिए स्पेशल प्लान तैयार किए गए हैं। हालांकि, इन प्लान को करीब से देंखें तो फोन को पेश किए जाने के समय इनका ज़िक्र नहीं किया गया था।
हालांकि, जियो फोन डेटा प्लान को स्टेज पर ऐलान के समय इनके 'अनलिमिटेड' डेटा एक्सेस के साथ आने की बात कही गई। लेकिन गैज़ेट्स 360 को पता चला है कि असल में इन पैक में एक डेली यूज़ेज लिमिट है। यूज़र 153 रुपये वाले प्लान में 500 एमबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा को एक्सेस किया जा सकेगा। इस लिमिट को खत्म करने के बाद भी इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन स्पीड कम हो जाएगी और अगले दिन फिर से हाई स्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा।
गौर करने वाली बात है कि, 309 रुपये वाले जियो प्लान के बारे में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ज़िक्र करते हुए बताया कि जियो फोन टीवी-केबल का इस्तेमाल करने पर 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। और इसकी वैधता 56 दिन की होगी यानी चार गुना डेटा।
जियो फोन व्हाट्सऐप सपोर्ट
हालांकि, जियो फोन में कई सारे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं। स्टेज पर मन की बात ऐप का डेमो किया गया और हमने फेसबुक भी देखा। लेकिन अभी गैज़ेट्स 360 के मुताबिक, फिलहाल जियो फोन व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन संभावना है कि व्हाट्सऐप के लिए फोन में बाद में सपोर्ट जारी किया जाएगा, हालांकि हमें यह जानकर हैरानी हुई कि व्हाट्सऐप के लिए लॉन्च के समय सपोर्ट नहीं दिया गया है। जबकि भारत में फरवरी 2017 तक 200 मिलियन एक्टिव व्हाट्सऐप यूज़र हैं और यह भारत में बेहद लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। रिलायंस जियो का अपना चैट प्लेटफॉर्म जियो चैट है। हो सकता है कि इसका इरादा ऐसी जनता तक पहुंचने का है जिन्होंने व्हाट्सऐप पर अभी तक साइन अप नहीं किया है।
Comments
Post a Comment